HOW TO INVEST IN MUTUAL FUND

 म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें





म्यूच्यूअल फण्ड से पैसा कमाने का एक बहुत ही अच्छा और आसान तरीका है. इसमें निवेश करने के लिए आपके पास हज़ारों रुपये हो ये जरुरी नहीं. बल्कि आप मात्र 500 रुपये हर महीने की दर से भी इसमें निवेश कर सकते है.


बहुत से लोग Mutual Funds और STOCK/SHARE MARKET को एक ही मानते है पर ऐसा बिलकुल भी नहीं है.


ट ट्रस्ट ऑफ इंडिया के रूप में भारत का पहला म्यूचुअल फंड 1963 में आया. उदारीकरण के दौर में सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और संस्थाओं को म्यूचुअल फंड लाने की अनुमति दी.


Mutual Fund कैसे काम करता है

म्युचुअल फंड प्रोफेशनल फंड मैनेजरों यानी पेशेवर प्रबंधकों द्वारा संचालित होते हैं, जो फंड की संपत्ति को इस तरह से निवेश करते हैं जिससे कि फंड के निवेशकों के लिए पूंजीगत लाभ या आय प्राप्त की जा सके। म्यूचुअल फंड के पोर्टफोलियो को इसके प्रॉस्पेक्टस में बताए गए निवेश उद्देश्यों के अनुसार बनाया जाता है।


for more information visit here 

http://niveshcrow.in/




Comments

Popular posts from this blog

how to invest in hindi